ETV Bharat / state

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना, बच्ची समेत दो की मौत, एक महिला गंभीर - गिरिडीह न्यूज

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो महिला और एक बच्ची को अपनी चपेट में लिया, जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

Road accident in Hazaribag
Road accident in Hazaribag
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 8:37 PM IST

हजारीबाग: एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल जा रही एक बच्ची और महिला को रौंद (Road accident in Hazaribag) डाला. इस हादसे में मृत बच्ची की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरहद गांव के पास की है. मृतक बच्ची का नाम समफराज और महिला का नाम हसीना खातून है. वहीं मृतक बच्ची की घायल मां को प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर चालक और उसका एक सहयोगी भाग निकले. दोनों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दो जिंदगी रौंदने वाला ट्रैक्टर कुछ सामान खाली करके वापस लौट रहा था. उसी दौरान एक बच्ची और दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों में कम उम्र के किशोर बिना लाइसेंस के खुलेआम ट्रैक्टर चलाते हैं. इस दौरान ट्रैफिक नियमों से अनजान होने की वजह से बिना सोचे समझे तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते हैं. इसकी वजह से अक्सर हादसे होते हैं. ग्रामीण इलाकों में कम उम्र के किशोर बालू और ईंट लदे मिनी ट्रक चलाते भी नजर आते हैं. लेकिन हैरत की बात यह है कि पुलिस इसको गंभीरता से नहीं लेती है. नतीजतन, कई लोगों की जान चली जाती है.

हजारीबाग: एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल जा रही एक बच्ची और महिला को रौंद (Road accident in Hazaribag) डाला. इस हादसे में मृत बच्ची की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरहद गांव के पास की है. मृतक बच्ची का नाम समफराज और महिला का नाम हसीना खातून है. वहीं मृतक बच्ची की घायल मां को प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर चालक और उसका एक सहयोगी भाग निकले. दोनों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दो जिंदगी रौंदने वाला ट्रैक्टर कुछ सामान खाली करके वापस लौट रहा था. उसी दौरान एक बच्ची और दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों में कम उम्र के किशोर बिना लाइसेंस के खुलेआम ट्रैक्टर चलाते हैं. इस दौरान ट्रैफिक नियमों से अनजान होने की वजह से बिना सोचे समझे तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते हैं. इसकी वजह से अक्सर हादसे होते हैं. ग्रामीण इलाकों में कम उम्र के किशोर बालू और ईंट लदे मिनी ट्रक चलाते भी नजर आते हैं. लेकिन हैरत की बात यह है कि पुलिस इसको गंभीरता से नहीं लेती है. नतीजतन, कई लोगों की जान चली जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.