हजारीबाग: स्वच्छ भारत अभियान के तहत बन रहे शौचालय के फंड पर अब रिश्वतखोरों की नजर पड़ गई है. ऐसा ही नजारा जिले में भी देखने को मिला है. जहां रामगढ़ के पीएचडी कोऑर्डिनेटर को एसीबी की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ के पीएचडी कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार झा को एसीबी की टीम ने 75 हजार नकद घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी को बरियातू की मुखिया शोभा लाल देवी ने शिकायत की थी कि 159 शौचालय का बिल निकालने के लिए अधिकारी ने 75 हजार की मांग की है.
ये भी देखें-अपनी प्रचंड बहुमत से संतुष्ट नहीं है BJP, अभी होगी और ताकतवर: जयंत सिन्हा
इस बात को लेकर एसीबी की टीम जांच कर रही थी. टीम ने कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार झा को उनके ही कार्यालय से घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. इस दौरान डीएसपी विजय शंकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया थ. टीम ने आरोप सत्यापन करते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, एसीबी के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना एसीबी को दे. एसीबी कार्रवाई करेगी.