हजारीबाग: जिले के चौपारण बाजार स्थित एनएच 2 पर सिक्स लेन और फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जारी है. इस निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदारों ने सड़क के दोनों ओर बनी नाली को तोड़ दिया है. इसी बीच बारिश होने की वजह से अब वहां रह रहे लोग और दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को हो रही है परेशानी
ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक उमाशंकर अकेला ने इसका विरोध किया, जिस पर ठेकेदार ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुई है. अचानक हुई एक घंटे की बारिश से दर्जनों घर और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में अब होटलों में पैसे देकर रह सकेंगे क्वॉरेंटाइन, डीसी ने दी जानकारी
बरसात के पहले पुलिया बनाने का आश्वासन
बता दें कि पिछले महीने बरसात के पानी की निकासी के लिए विधायक उमाशंकर अकेला से शिकायत की गई थी, जिस पर ठेकेदार ने विधायक को बरसात के पहले पुलिया बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस पर खड़ा नहीं उतरा गया. इस वजह से आज सिर्फ थोड़ी बारिश में ही लोगों का बुराहाल है तो पूरे बरसात के सीजन को कैसै सहन किया जा सकेगा.
बीमारी होने का भय
विहिप अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी अगर तत्काल नाली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है तो आने वाली बरसात में जीटी रोड के दोनों ओर के दुकान और घर गंदे पानी से तालाब में तब्दील हो जाएगा, जिससे कई प्रकार की बीमारी का भय सताने लगा है.