हजारीबाग: जिले में बालू का अवैध कारोबार खुलेआम जारी है. बताया जा रहा है कि बरही सीओ बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुप्त सूचना के आधार पर NH-2 पर श्री परिवार होटल के पास छापेमारी की, जहां से दो ट्रैक्टर को जब्त किया है.
सीओ बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर पुलिस ने बालू से लदे दो ट्रैक्टर समेत चालक को पकड़कर बरही थाना लाया. वहीं, उक्त दोनों ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान सीओ बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. बरही थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर कांड अंकित करके प्राथमिक अभियुक्त उमेश यादव और प्रभु यादव को पुराना गांव से गिरफ्तार करके हजारीबाग जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- धनबादः पुल से नीचे गिरी कार, 5 की दर्दनाक मौत
सीओ बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी अवैध बालू ढुलाई पर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध बालू ढुलाई का काम धड़ल्ले से चल रहा है. साथ ही कहा कि इतनी रोक के बावजूद जिले में बालू की ढुलाई की जा रही है.