ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः हजारीबाग में उर्स कव्वाली मुकाबला स्थगित, सोशल डिस्टेंस से चादरपोशी की अपील - qawwali competition in hazaribag

हजारीबाग में आयोजित होने वाले सालाना उर्स के अवसर पर कव्वाली मुकाबला स्थगित कर दिया गया है. उर्स के मौके पर यहां दो दिन का शानदार कव्वाली का मुकाबला होता था.

qawwali competition on urs postponed in hazaribag
उर्स पर होने वाला कव्वाली मुकाबला स्थगित
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 1:43 PM IST

हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के जौहरगंज स्थित सरकार-ए-दूल्हा फतहउद्दीन गाजी रहमतुल्ला के दरगाह परिसर में आयोजित होने वाले सालाना उर्स के अवसर पर कव्वाली मुकाबला को स्थगित कर दिया गया है. उर्स के मौके पर यहां दो दिन का शानदार कव्वाली का मुकाबला होता था. जिसमें काफी संख्या में सभी धर्म के लोग शिरकत करते थे लेकिन पिछले साल से कोरोना के कारण स्थगित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाने की मांग, कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने दिया सुझाव

पिछले साल से भी नहीं हुआ था आयोजन

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंसस फैजान अजमेरी ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए अराकिन उर्स कमिटी, जौहरगंज ने उर्स के अवसर पर होने वाले कव्वाली मुकाबला स्थगित करने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कमेटी ने सरकार-ए-दूल्ला बाबा के चाहने वालों से अपील कि है की अगर आप गुसूल और फातेहा में शरीक होना चाहते हैं, तो मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चादरपोशी करें.

उर्स के मौके पर यहां काफी चहल पहल होती थी. मीना बाजार और कई प्रकार के लजीज व्यंजन मेले लगते थे. उर्स के मौके पर यहां सभी धर्म के लोग चादर चढ़ाकर सलामती की दुआ करते थे लेकिन पिछले साल से यहां किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं किया जा सका है.

हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के जौहरगंज स्थित सरकार-ए-दूल्हा फतहउद्दीन गाजी रहमतुल्ला के दरगाह परिसर में आयोजित होने वाले सालाना उर्स के अवसर पर कव्वाली मुकाबला को स्थगित कर दिया गया है. उर्स के मौके पर यहां दो दिन का शानदार कव्वाली का मुकाबला होता था. जिसमें काफी संख्या में सभी धर्म के लोग शिरकत करते थे लेकिन पिछले साल से कोरोना के कारण स्थगित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाने की मांग, कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने दिया सुझाव

पिछले साल से भी नहीं हुआ था आयोजन

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंसस फैजान अजमेरी ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए अराकिन उर्स कमिटी, जौहरगंज ने उर्स के अवसर पर होने वाले कव्वाली मुकाबला स्थगित करने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कमेटी ने सरकार-ए-दूल्ला बाबा के चाहने वालों से अपील कि है की अगर आप गुसूल और फातेहा में शरीक होना चाहते हैं, तो मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चादरपोशी करें.

उर्स के मौके पर यहां काफी चहल पहल होती थी. मीना बाजार और कई प्रकार के लजीज व्यंजन मेले लगते थे. उर्स के मौके पर यहां सभी धर्म के लोग चादर चढ़ाकर सलामती की दुआ करते थे लेकिन पिछले साल से यहां किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं किया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.