हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में करोना वायरस महामारी को रोकने में आम जनता की सहयोग की अपील की है. उन्होंने 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने की घोषणा की है. इसमें लोगों से अपील की गई है कि वह सुबह के 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहे.
इसे लेकर हजारीबाग में भी अब आम जनता सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही साथ यह अपील भी कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोग अपने घरों में 22 मार्च को रहे और प्रधानमंत्री के अपील को सार्थक बनाएं.
ये भी देखें- कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल
एक ओर प्रधानमंत्री ने जब अपने संबोधन में जनता कर्फ्यू की बात की तो विभिन्न सोशल साइट पर भी प्रतिक्रिया आने शुरू हो गई है. तो अब सामान्य जनता भी लोगों से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील कर रहे हैं. इस महामारी से बचने के एक मात्र उपाय जागरूकता ही है. अब हजारीबाग जैसे शहर के लोग भी जागरूक हो रहे हैं ताकि इस महामारी से बचा जा सके.