हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को कई सौगात देने झारखंड आ रहे हैं. पीएम मोदी राज्य में 3 मेडिकल कॉलेजों के भवन और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी का हजारीबाग दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हजारीबाग, दुमका और पलामू में 500 बेड वाले मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास करेंगे, इसके अलावे भी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राज्य की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. राज्य में किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीआरपीएफ, जिला पुलिस के अलावे एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. पीएम के दौरे को लेकर स्वास्थ्य केन्द्रों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पीएम मोदी कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
रामगढ़ में हजारीबाग में जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास
रामगढ़ में महिलओं के लिए महिला इंजीनियरिंग के लिए भवन का शिलान्यास
साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास
नमामि गंगे योजनाओं के तहत साहिबगंज में मधुसूदन घाट का शिलान्यास
हजारीबाग में आदिवासियों के लिए विनोवा भावे विश्वविद्यालय का शिलान्यास
इसके अलावे प्रधानमंत्री मोदी किसानों को ई-एनएएम के तहत मोबाइल फोन खरीदने के लिए चेक वितरित करेंगे, साथ ही डीबीटी योजनाओं का शुभारंभ के लिए लाभार्थियों को भी चेक वितरित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे, इसके अलावे बड़ी संख्या में पीएम मोदी को सुनने लोगों की भीड़ आने की उम्मीद है. देश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी चौथी बार हजारीबाग आ रहे हैं.
हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को कई सौगात देने झारखंड आ रहे हैं. पीएम मोदी राज्य में 3 मेडिकल कॉलेजों के भवन और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी का हजारीबाग दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हजारीबाग, दुमका और पलामू में 500 बेड वाले मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास करेंगे, इसके अलावे भी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राज्य की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. राज्य में किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीआरपीएफ, जिला पुलिस के अलावे एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. पीएम के दौरे को लेकर स्वास्थ्य केन्द्रों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पीएम मोदी कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
रामगढ़ में हजारीबाग में जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास
रामगढ़ में महिलओं के लिए महिला इंजीनियरिंग के लिए भवन का शिलान्यास
साहिबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास
नमामि गंगे योजनाओं के तहत साहिबगंज में मधुसूदन घाट का शिलान्यास
हजारीबाग में आदिवासियों के लिए विनोवा भावे विश्वविद्यालय का शिलान्यास
इसके अलावे प्रधानमंत्री मोदी किसानों को ई-एनएएम के तहत मोबाइल फोन खरीदने के लिए चेक वितरित करेंगे, साथ ही डीबीटी योजनाओं का शुभारंभ के लिए लाभार्थियों को भी चेक वितरित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे, इसके अलावे बड़ी संख्या में पीएम मोदी को सुनने लोगों की भीड़ आने की उम्मीद है. देश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी चौथी बार हजारीबाग आ रहे हैं.
Intro:Body:
Press release-The Prime Minister, Shri Narendra Modi, will visit Hazaribagh and Ranchi in Jharkhand tomorrow on 17 February.
SHASHANK KUMAR <shashank.kumar@etvbharat.com> |
|
Sat, Feb 16, 7:57 PM (7 hours ago) |
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, will visit Hazaribagh and Ranchi in Jharkhand tomorrow on 17 February. He will unveil multiple Projects pertaining to health, education, water supply and sanitation. Several projects are expected to benefit the tribal population of Jharkhand.
At Hazaribagh, Prime Minister will unveil following projects:
The Prime Minister will inaugurate three medical college buildings at Hazaribagh, Dumka and Palamu. He will lay the Foundation Stone for four 500-bedded hospitals at Hazaribagh, Dumka, Palamu and Jamshedpur.
PM will inaugurate four Rural Water Supply Schemes in Ramgarh and Hazaribagh districts. He will lay the Foundation Stone for an additional six Rural Water Supply Schemes in these two districts, and an Urban Water Supply Scheme in Hazaribagh.
The Prime Minister will inaugurate the Sahibganj Sewerage Treatment Plant, and the Madhusudan Ghat, under the Namami Gange initiative.
Women Engineering College Building in Ramgarh will also be inaugurated by PM.
Foundation Stone for water supply schemes in areas inhabited by Particularly Vulnerable Tribal Groups will also be laid by PM.
The Prime Minister will also lay the Foundation Stone for the Centre for Tribal Studies, Acharya Vinoba Bhave University, Hazaribagh.
PM will distribute cheques to select beneficiaries to mark the launch of DBT scheme for farmers to purchase mobile phones under e-NAM.
The Prime Minister will distribute packed milk to select school-children to mark the launch of Gift Milk Scheme for students in government schools to improve nutritional status.
At Ranchi, the Prime Minister Modi will interact with beneficiaries of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana – Ayushman Bharat.
Conclusion: