हजारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार को हजारीबाग के इचाक में कार्यक्रम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके माध्यम में शिरकत करने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को कार्यक्रम स्थल पर हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई. जिसमें जिले भर के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद जानकारी देते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाना है. इस कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी शामिल हो रहे हैं. इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पिछले एक सप्ताह से तैयारियां चल रही हैं.
यह भी दावा किया गया है कि हजारीबाग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. इस बैठक में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि पिछले 5 दिनों से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. खासकर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अलग से योजना बनायी गयी है. मुख्यालय से भी पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध करायी गयी है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट और चाइल्ड के साथ संयुक्त ब्रीफिंग भी की है, ताकि समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.
सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हेली पैड, सभा स्थल, पंडाल, मंच, पार्किंग, वीआइपी पत्रकार दीर्घा, दर्शकों के आगमन-प्रस्थान, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सभा स्थल पर दस हजार लोगों के आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री सोमवार को दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल बोधीबागी मैदान पहुंचेंगे. वे वहां सवा दो घंटे रहेंगे. इस दौरान वह लाभुकों के बीच लाखों की संपत्ति का वितरण करेंगे.
यह भी पढ़ें: ...ये कर लिया, तो झारखंड से पिछड़ापन हो जाएगा खत्म: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
यह भी पढ़ें: 20 सालों तक पूर्व की सरकारों ने झारखंड का खून चूसने का काम किया है: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
यह भी पढ़ें: चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिलावासियों को देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात