हजारीबाग:बरही थाना क्षेत्र के तिलैया रोड पर ओवर ब्रिज के पास एक गैस टैंकर ने एक मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया. इसमें मोटरसाइकिल सवार एक शख्स की मौत हो गई. हादसे में मृत शख्स की पहचान पदमा के झारखण्ड पुलिस सशस्त्र बल प्रशिक्षण केंद्र में बतौर अवर निरीक्षक सशत्र बल कार्यरत रामानंद सिंह के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार, आतंकियों ने की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से 58 वर्षीय रामानंद सिंह बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना अंतर्गत बसघटा गांव के रहने वाले थे. घटना के वक्त ग्रामीणों की मदद से उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था, लेकिन उन्हें बताया नहीं जा सका. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पदमा कैंप आते वक्त हादसा हुआ
इधर घटना की जानकारी पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह दलबल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. बाद में घटना की जानकारी सिंह के परिजनों को दी गई. बरही पुलिस गैस टैंकर को जब्त कर बरही थाने ले आई है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रामानंद सिंह झारखंड पुलिस सशस्त्र बल प्रशिक्षण केंद्र पदमा में कार्यरत थे. बताया जाता है कि मृतक रामानंद सिंह अपने घर से पदमा कैंप आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की जानकारी पर परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. अभी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम भी कराया जाना है. पुलिस फिलहाल रामानंद सिंह के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. आगे की कार्रवाई उसके बाद करेगी.