हजारीबागः जिले में इन दिनों मीठे नशे का कारोबार खूब जोर शोर से चल रहा है. पुलिस इन पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की है. इसके साथ झारखंड के सबसे बड़े नशीली दवा का गोरख धंधा चलाने वाले को भी रांची से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने लगभग 40 पेटी नशीली दवा हजारीबाग और रांची के कई ठिकानों से जब्त किए हैं. वहीं, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग के फोरलेन में नशीली दवाओं का व्यापार चल रहा है. इस पर काम करते हुए पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर जिले के दारू प्रखंड से 13 पेटी नशीली दवा, दुकान से बरामद किया है. जब पुलिस ने उस पर दबाव बनाया तो उसने रांची के ठिकाने की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- TV शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में नजर आएंगे PM मोदी, ऐसा होगा उनका अंदाज
इसके बाद पुलिस की टीम ने रांची जाकर रवि कुमार अग्रवाल को लालजी हिजरी रोड से 25 पेटी नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि रवि कुमार अग्रवाल झारखंड का सबसे बड़ा नशीली दवाओं का कारोबारी है. वहीं, अभिषेक हजारीबाग के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित दवा सप्लाई करता है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है.
फिलहाल पुलिस उस फैक्ट्री की तहकीकात कर रही है. जहां इस दवा को बनाया गया है. जिससे इस दवा को किन-किन जिलों में सप्लाई किया गया इसकी जानकारी मिल सके. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इसकी तह में जाकर पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा.