ETV Bharat / state

हजारीबाग: अवैध शराब से लदी कार पुलिस ने पकड़ी, चालक गिरफ्तार - हजारीबाग में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान

हजारीबाग में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में चौपारण थाना क्षेत्र में डाक बाबा मंदिर के पास से अवैध शराब लदी इंडिगो कार को पकड़ा. कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

शराब तस्कर
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:46 PM IST

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के डाक बाबा मंदिर के पास से एनएच दो से पुलिस ने अवैध शराब लदी एक इंडिगो कार के साथ चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की की तत्परता से इन दिनों अवैध शराब कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः माइनिंग ऑफिसर बनकर वसूली करने वाले 14 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी किया गया बरामद

उसी क्रम में जीटी रोड पर डाक बाबा मंदिर के पास से अवैध शराब लदी इंडिगो कार संख्या WB 24K - 4236 को एसआई गौतम कुमार व पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया.

साथ ही चालक अभिषेक कुमार पिता उपेन्द्र पासवान, ग्राम थाना राजगीर, जिला नालंदा (बिहार) को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कार में अवैध शराब लाद कर तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही है.

सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल को लगाया गया था. पकड़े गए उक्त कार की तलाशी ली गई तो उसे 375 ml के 45 व 180 ml के 60 पीस, 375ml के 39 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की. इस संबंध में थाना कांड संख्या 143/21 में धारा 272, 273, 290, 414, 34 भादवि एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया.

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के डाक बाबा मंदिर के पास से एनएच दो से पुलिस ने अवैध शराब लदी एक इंडिगो कार के साथ चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की की तत्परता से इन दिनों अवैध शराब कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः माइनिंग ऑफिसर बनकर वसूली करने वाले 14 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी किया गया बरामद

उसी क्रम में जीटी रोड पर डाक बाबा मंदिर के पास से अवैध शराब लदी इंडिगो कार संख्या WB 24K - 4236 को एसआई गौतम कुमार व पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया.

साथ ही चालक अभिषेक कुमार पिता उपेन्द्र पासवान, ग्राम थाना राजगीर, जिला नालंदा (बिहार) को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तिर्की ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कार में अवैध शराब लाद कर तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही है.

सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल को लगाया गया था. पकड़े गए उक्त कार की तलाशी ली गई तो उसे 375 ml के 45 व 180 ml के 60 पीस, 375ml के 39 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की. इस संबंध में थाना कांड संख्या 143/21 में धारा 272, 273, 290, 414, 34 भादवि एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.