ETV Bharat / state

हजारीबाग में 48 घंटे में पुलिस ने पकड़ा चोर, चोरी की बाइक भी बरामद की - हजारीबाग में बाइक चोरी

हजारीबाग जिले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चोरी की गई बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हो जाएगा और गैंग के अन्य सदस्य भी गिरफ्तार हो जाएंगे.

Police arrested thief in Hazaribag
हजारीबाग में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 8:45 PM IST

हजारीबाग: बरही में पिछले गुरुवार को दो बाइक की चोरी हुई थी. जिसमें बरही पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चोरी की गई एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं, दूसरी बाइक और इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में पुलिस लगी है. डीएसपी मनीष कुमार और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि पिछले 9 जुलाई को अब्दुल गफ्फार मेमोरियल मदर और चाइल्ड हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर, बरही के पास से रात करीब 8 बजे एक बाइक चोरी कर ली गई थी.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने बदली सियासत की तस्वीर, होम क्वॉरेंटाइन में सीएम, राजनीतिक दलों के दरवाजे आमलोगों के लिये बंद

इस बाबत बरही थाना में मामला दर्ज किया गया. इसमें त्वरित अनुसंधान शुरू किया, जिसमें पता चला कि बाइक को चौपारण के बेहरा आश्रम के पास का एक युवक सुधीर कुमार यादव और रंजीत पांडे ने मिलकर चोरी की है. बरही पुलिस ने छापेमारी करते हुए सुधीर कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर चौपारण के महूदी चौक पर स्थित छोटू बॉडी गैरेज से उक्त बाइक को बरामद किया गया. उक्त गैरेज पर रंजीत पांडे द्वारा बाइक को मरम्मती के लिए दिया गया था. इस बाबत चौपारण थाना अंतर्गत बेहरा आश्रम निवासी सुधीर कुमार यादव पिता जानकी यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं, रंजीत पांडे के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, एसआई घनश्याम कुमार, सौरभ कुमार अहूजा और बरही थाने के सशक्त बल शामिल थे.

हजारीबाग: बरही में पिछले गुरुवार को दो बाइक की चोरी हुई थी. जिसमें बरही पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चोरी की गई एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं, दूसरी बाइक और इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में पुलिस लगी है. डीएसपी मनीष कुमार और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि पिछले 9 जुलाई को अब्दुल गफ्फार मेमोरियल मदर और चाइल्ड हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर, बरही के पास से रात करीब 8 बजे एक बाइक चोरी कर ली गई थी.

ये भी पढ़ें: कोरोना ने बदली सियासत की तस्वीर, होम क्वॉरेंटाइन में सीएम, राजनीतिक दलों के दरवाजे आमलोगों के लिये बंद

इस बाबत बरही थाना में मामला दर्ज किया गया. इसमें त्वरित अनुसंधान शुरू किया, जिसमें पता चला कि बाइक को चौपारण के बेहरा आश्रम के पास का एक युवक सुधीर कुमार यादव और रंजीत पांडे ने मिलकर चोरी की है. बरही पुलिस ने छापेमारी करते हुए सुधीर कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर चौपारण के महूदी चौक पर स्थित छोटू बॉडी गैरेज से उक्त बाइक को बरामद किया गया. उक्त गैरेज पर रंजीत पांडे द्वारा बाइक को मरम्मती के लिए दिया गया था. इस बाबत चौपारण थाना अंतर्गत बेहरा आश्रम निवासी सुधीर कुमार यादव पिता जानकी यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं, रंजीत पांडे के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, एसआई घनश्याम कुमार, सौरभ कुमार अहूजा और बरही थाने के सशक्त बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.