हजारीबाग: मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस बजट को कई रूपों में देखा जा रहा है. जिले में कुछ लोगों ने इसे लोकलुभावन बजट कहा तो कुछ लोगों ने कहा कि यह बजट बचत पर असर डालेगी.
वहीं, इस बजट में पेट्रोल, डीजल, सोना और कुछ अन्य चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी गई है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से माल ढुलाई पर असर पड़ेगा, जिससे खर्च भी बढ़ेगी. ऐसे में लोगों की बचत गड़बड़ा जाएगी. इसे लेकर हजारीबाग के लोगों का कहना है कि यह बजट गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए नहीं है.
वहीं, इस आम बजट में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणाएं की गई है. बजट में लोगों के इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी रेट 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है. इसे लेकर हजारीबाग के युवा अधिवक्ता विकास कुमार ने कहा कि यह सरकार का अच्छा कदम है. इससे पर्यावरण संतुलित रहेगा. लेकिन उन्होंने दूसरी ओर सरकार के पेट्रोल-डीजल में टैक्स बढ़ोतरी को लेकर खेद जताते हुए कहा कि आने वाले समय में इसका असर आम लोगों पर पड़ेगा.