ETV Bharat / state

पीएम मोदी तक पहुंची हजारीबाग के दो किसानों की सफलता की कहानी, आज करेंगे बात

e NAM पोर्टल के जरिए बड़ी मात्रा में ऑनलाइन खेती उत्पाद बेचकर रिकॉर्ड कायम कायम करने वाले दो किसानों की कहानी पीएम मोदी तक पहुंच चुकी है. इसी को लेकर पीएम मोदी एक जुलाई को हजारीबाग के दो किसानों अशोक महतो और फुलेश्वर महतो से संवाद करेंगे. किसानों से बातकर पीएम मोदी उनकी सफलता के बारे में जानेंगे. पीएम से संवाद को लेकर दोनों किसान काफी उत्साहित है.

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 6:47 AM IST

PM will talk to farmers
किसानों से बात करेंगे पीएम

हजारीबाग: कहते हैं सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है. कुछ ऐसा ही हुआ है जिले के दो किसानों अशोक महतो और फुलेश्वर महतो के साथ, दोनों किसानों की मेहनत और सफलता की कहानी अब पीएम मोदी तक पहुंच चुकी है. एक जुलाई को पीएम दोनों किसानों से बात कर उनकी सफलता के बारे में जानेंगे.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर पहुंची तीरंदाज कोमोलिका बारी और कोच पूर्णिमा का जोरदार स्वागत, आर्चरी संघ से मिला सम्मान

क्या है दोनों किसानों की उपलब्धि?

हजारीबाग के दोनों किसान अशोक महतो और फुलेश्वर महतो ने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत को बदल दिया. अशोक महतो ने ई-नाम(e NAM) पोर्टल के जरिए बड़ी मात्रा में ऑनलाइन खेती उत्पाद बेचकर रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने पोर्टल के जरिए साढ़े 4 क्विंटल मूली, 821.56 क्विंटल गेहूं और 20 क्विंटल सरसो 14 जून तक बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. इससे उन्हें काफी आमदनी भी हुई. वहीं फुलेश्वर महतो की बात करें तो उन्होंने चुरचू बाड़ी फल सब्जी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बनाया है जो साल 2016 से हजारीबाग के चुरचू में काम कर रही है. इस कंपनी में 41 गांव के 760 किसान जुड़े हैं. यह कंपनी किसानों के उत्पाद को ई-नाम(e NAM) पोर्टल के जरिए और विभिन्न मंडियों में थोक के भाव में भी बेचता है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है.

एक जुलाई को 4 किसानों से बात करेंगे पीएम

पीएम मोदी से बात करने की तो सभी लालसा रखते हैं लेकिन अगर पीएम किसी से बात करने की इच्छा जाहिर करें तो वो बड़ी बात होती है. एक जुलाई देश के 4 किसानों से पीएम बात करेंगे जिसमें हजारीबाग के अशोक महतो और फुलेश्वर महतो के अलावे महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के एक-एक किसान शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं: हाइटेक कैमरा नहीं बस एक सस्ते फोन से शूटिंग, इस गरीब भाई-बहनों के लाखों हैं दीवाने

पीएम से संवाद को लेकर उत्साहित हैं किसान

पीएम से बात करने की खबर पर हजारीबाग के दोनों किसान उत्साहित हैं. संवाद के दौरान दोनों किसान अपनी अपनी उपलब्धियों से पीएम को अवगत कराएंगे. दोनों किसानों ने कहा कि ये उनके लिए बड़ी बात है कि पीएम उनसे बात करेंगे. किसानों की सफलता पर बाजार समिति के सचिव ने भी खुशी जाहिर की है.

हजारीबाग: कहते हैं सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है. कुछ ऐसा ही हुआ है जिले के दो किसानों अशोक महतो और फुलेश्वर महतो के साथ, दोनों किसानों की मेहनत और सफलता की कहानी अब पीएम मोदी तक पहुंच चुकी है. एक जुलाई को पीएम दोनों किसानों से बात कर उनकी सफलता के बारे में जानेंगे.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर पहुंची तीरंदाज कोमोलिका बारी और कोच पूर्णिमा का जोरदार स्वागत, आर्चरी संघ से मिला सम्मान

क्या है दोनों किसानों की उपलब्धि?

हजारीबाग के दोनों किसान अशोक महतो और फुलेश्वर महतो ने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत को बदल दिया. अशोक महतो ने ई-नाम(e NAM) पोर्टल के जरिए बड़ी मात्रा में ऑनलाइन खेती उत्पाद बेचकर रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने पोर्टल के जरिए साढ़े 4 क्विंटल मूली, 821.56 क्विंटल गेहूं और 20 क्विंटल सरसो 14 जून तक बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. इससे उन्हें काफी आमदनी भी हुई. वहीं फुलेश्वर महतो की बात करें तो उन्होंने चुरचू बाड़ी फल सब्जी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बनाया है जो साल 2016 से हजारीबाग के चुरचू में काम कर रही है. इस कंपनी में 41 गांव के 760 किसान जुड़े हैं. यह कंपनी किसानों के उत्पाद को ई-नाम(e NAM) पोर्टल के जरिए और विभिन्न मंडियों में थोक के भाव में भी बेचता है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है.

एक जुलाई को 4 किसानों से बात करेंगे पीएम

पीएम मोदी से बात करने की तो सभी लालसा रखते हैं लेकिन अगर पीएम किसी से बात करने की इच्छा जाहिर करें तो वो बड़ी बात होती है. एक जुलाई देश के 4 किसानों से पीएम बात करेंगे जिसमें हजारीबाग के अशोक महतो और फुलेश्वर महतो के अलावे महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के एक-एक किसान शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं: हाइटेक कैमरा नहीं बस एक सस्ते फोन से शूटिंग, इस गरीब भाई-बहनों के लाखों हैं दीवाने

पीएम से संवाद को लेकर उत्साहित हैं किसान

पीएम से बात करने की खबर पर हजारीबाग के दोनों किसान उत्साहित हैं. संवाद के दौरान दोनों किसान अपनी अपनी उपलब्धियों से पीएम को अवगत कराएंगे. दोनों किसानों ने कहा कि ये उनके लिए बड़ी बात है कि पीएम उनसे बात करेंगे. किसानों की सफलता पर बाजार समिति के सचिव ने भी खुशी जाहिर की है.

Last Updated : Jul 1, 2021, 6:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.