हजारीबाग : जिले के मेरु स्थित बीएसएफ कैंप में शहीदों के सम्मान में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. जिसमें 15 सौ से ज्यादा पौधों को जवानों ने लगाया. इस दौरान त्रिपुरा में शहीद जवान जीवन के नाम पर एक नई वाटिका की आधारशिला भी रखी गई. कार्यक्रम में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
55 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
जिले में बीएसएफ(Border Security Force) पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है. इसी क्रम में लगभग 55 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी को देखते हुए रविवार ( 25 जुलाई 2021) को मेरु स्थित बीएसएफ कैंप में पौधरोपण अभियान चलाया गया. जिसके तहत कैंप के अंदर और बाहर 15 सौ पौधे लगाए गए. डीआईजी ट्रेनिंग बीएसफ के मुताबिक पर्यावरण को संतुलित करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा जब शहीद के नाम पर वाटिका लगेगा तो वो समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा.
शहीद की याद में जीवन वाटिका की नींव
मेरु कैंप में पौधरोपण के साथ-साथ शहीद जीवन वाटिका की नींव भी रखी गई. जवानों ने अपने शहीद जवान जीवन को याद भी किया. बता दें कि 2005 में त्रिपुरा में एक इमरजेंसी ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ जवान जीवन शहीद हो गए थे. उन्ही की याद में जीवन वाटिका की नींव रखी गई.
ऑक्सीजन की कमी पूरा करते हैं पेड़
बीएसएफ ने अपने इस विशाल अभियान को पर्यावरण के लिए प्रथम रक्षा पंक्ति का नाम दिया है. इस अभियान की शुरुआत अप्रैल महीना से हुई है. जो 15 सितंबर को समाप्त होगा. कार्यक्रम के दौरान आईजी डीके शर्मा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन कमी के कारण ना जाने कितने लोगों की जान चली गई. ऐसे में हमें समझना चाहिए कि ऑक्सीजन कितना महत्वपूर्ण है. हम लोग पौधे लगा रहे हैं और इसका भविष्य में सुरक्षा भी करना है. उन्होंने अपने भूतपूर्व सैनिकों के बारे में भी ट्रेनिंग ले रहे जवानों से कहा कि हमें उनकी इज्जत और सम्मान में कमी नहीं करना चाहिए.
देश की रक्षा के साथ पर्यावरण की रक्षा
बता दें कि रविवार (25 जुलाई 2021) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में चेरापूंजी से पूरे देश में एक साथ सभी केंद्रीय बलों के जवानों ने वृक्षारोपण किया है. इस अभियान से बीएसएफ ने सरहद की सुरक्षा के साथ पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया है.