हजारीबाग: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर लोग बधाई दे रहे हैं. अब दीपक प्रकाश की आवाज राज्यसभा में गूंजेगी. ऐसे में हजारीबाग के निवासी, जनप्रतिनिधि और दीपक प्रकाश के परिजन काफी उत्साहित हैं. उन्हें इस बात की उम्मीद है कि अब हजारीबाग का भी विकास उनके हाथों से होगा.
झारखंड में राज्यसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. दीपक प्रकाश एनडीएसए से सांसद चुने गए हैं. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का संबंध हजारीबाग से है. जिले के ओरिया पंचायत के बिरबीर गांव में दीपक प्रकाश का जन्म हुआ और यहीं की मिट्टी में खेलकूद कर वे बड़े हुए हैं. आज उच्च सदन में सांसद के रूप में पहुंचे हैं. ऐसे में उनके घर में काफी खुशी है. उनके परिजन ने बताया कि उन लोगों ने ये कभी सोचा भी नहीं था कि इस गांव से दीपक प्रकाश आगे बढ़कर रांची पहुंचेंगे और फिर वहां से राज्यसभा.
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के छोटे भाई की पत्नी सांसद से यह उम्मीद जताई है कि अब उनके क्षेत्र का भी विकास होगा, क्योंकि दीपक प्रकाश ने गरीबी में अपना जीवन शुरू किया और आज उस मुकाम पर पहुंचे हैं, जहां हर एक राजनेता जाना चाहता है. उनका कहना है कि हम लोग खुश भी हैं और उनसे उम्मीद भी लगाए बैठे हैं. वहीं, जिले के बिरबीर के रहने वाले युवाओं में दीपक प्रकाश के राज्यसभा सांसद बनने पर दोहरी खुशी है. स्थानीय युवा बताते हैं कि उनके चाचा राज्यसभा सांसद बने हैं. अब इस क्षेत्र का विकास होगा और उनलोग की तरक्की भी होगी.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार, कहा- नया नया मुल्ला प्याज बहुत खाता है
वहीं, हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल का कहना है कि यह उनके क्षेत्र के लिए बड़ी गर्व की बात है कि यहां के बेटे राज्यसभा में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने बताया कि यह संभवत: हजारीबाग के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो राजसभा पहुंचे हैं. उनका कहना है कि अब हजारीबाग जिले से दो सांसद बने हैं, एक जयंत सिन्हा तो दूसरा दीपक प्रकाश. ऐसे में इस क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा.