ETV Bharat / state

हजारीबागः मेडिकल कॉलेज में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, NHAI-DRDO मिलकर कर रहे कार्य - Oxygen cylinder stolen from Hazaribag Medical College

हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. नई ओपीडी और पोस्टमार्टम हाउस के बीच की खाली जगह पर यह प्लांट लगाया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में NHAI और DRDO का सहयोग रहेगा.

ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 4:23 PM IST

हजारीबाग: कोरोना काल ने यह बता दिया कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना बेहद जरूरी है. ऐसे में झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. हजारीबाग के लिए भी यह खुशी की खबर है कि यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ेंः साहिबगंजः सदर अस्पताल में जल्द लगेगा डबल क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों के उपचार में मिलेगी मदद

नई ओपीडी और पोस्टमार्टम हाउस के बीच की खाली जगह पर यह प्लांट लगाया जा रहा है. NHAI( नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) को सिविल कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह सिर्फ और सिर्फ बेस तैयार करके देगा. इसके बाद DRDO ( डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) प्लांट तैयार करेगा. प्लांट PSA पर आधारित है. अर्थात यह हवा से ही ऑक्सीजन बनाएगा और इसके बाद ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए विभिन्न मरीजों के बेड तक पहुंचाया जाएगा.

हजारीबाग में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट

183 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हुए थे

बेस बनाने के लिए एनएचएआई युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है. जून महीने के अंत तक बेस तैयार करके हैंड ओवर किया जाएगा. इंजीनियर का कहना है कि हम लोग उच्च कोटि के बेस तैयार करके हैंड ओवर करेंगे ताकि आगे के काम को और भी अधिक तेजी मिल सके.

पिछले 1 महीने से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज काफी सुर्खियों में रहा है. यहां से लगभग 183 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने की बात प्रकाश में आई थी और बाद में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलते चले गए.

अभी भी 55 ऑक्सीजन सिलेंडर का पता नहीं चल पाया है. वहीं अब ऑक्सीजन की किल्लत ना हो इसे देखते हुए सरकार ऑक्सीजन प्लांट लगवा रही है. जिससे आने वाले समय में डॉक्टर मरीज और उनके परिजनों को सहूलियत होगी.

हजारीबाग: कोरोना काल ने यह बता दिया कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना बेहद जरूरी है. ऐसे में झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. हजारीबाग के लिए भी यह खुशी की खबर है कि यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ेंः साहिबगंजः सदर अस्पताल में जल्द लगेगा डबल क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों के उपचार में मिलेगी मदद

नई ओपीडी और पोस्टमार्टम हाउस के बीच की खाली जगह पर यह प्लांट लगाया जा रहा है. NHAI( नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) को सिविल कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह सिर्फ और सिर्फ बेस तैयार करके देगा. इसके बाद DRDO ( डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) प्लांट तैयार करेगा. प्लांट PSA पर आधारित है. अर्थात यह हवा से ही ऑक्सीजन बनाएगा और इसके बाद ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए विभिन्न मरीजों के बेड तक पहुंचाया जाएगा.

हजारीबाग में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट

183 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हुए थे

बेस बनाने के लिए एनएचएआई युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है. जून महीने के अंत तक बेस तैयार करके हैंड ओवर किया जाएगा. इंजीनियर का कहना है कि हम लोग उच्च कोटि के बेस तैयार करके हैंड ओवर करेंगे ताकि आगे के काम को और भी अधिक तेजी मिल सके.

पिछले 1 महीने से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज काफी सुर्खियों में रहा है. यहां से लगभग 183 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने की बात प्रकाश में आई थी और बाद में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलते चले गए.

अभी भी 55 ऑक्सीजन सिलेंडर का पता नहीं चल पाया है. वहीं अब ऑक्सीजन की किल्लत ना हो इसे देखते हुए सरकार ऑक्सीजन प्लांट लगवा रही है. जिससे आने वाले समय में डॉक्टर मरीज और उनके परिजनों को सहूलियत होगी.

Last Updated : Jun 19, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.