हजारीबाग: जिले के टाटीझरिया प्रखंड में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. इस घटना से खून का रिश्ता कलंकित हो गया है. जमीन के लालच में एक परिवार ने अपने सगे भाई को जहर देकर मार डाला. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढे़ं: हजारीबागः पुलिस ने 96 किलो गांजा किया जब्त, तस्कर फरार
हजारीबाग में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना घटी है, जहां जमीन के लालच में परिजनों ने अपने ही भाई को जहर देकर मार दिया. टाटीझरिया प्रखंड के ईचाक थाना अंतर्गत भराजो में जमीन विवाद को लेकर भराजो निवासी निर्मल ठाकुर उर्फ खोखा मिस्त्री को परिवार के लोगों ने शराब में जहर देकर मार डाला. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. निर्मल ठाकुर हजारीबाग में बीस सालों से गाड़ी मैकेनिक का काम कर जीवन यापन करता था. तीन भाईयों के जमीन विवाद को सुलझाने के लिए आपसी पंचायत के लिए पंचनामा बना था, जो रखा रह गया.
शव गांव पहुंचते मातम
निर्मल की पत्नी अंजु देवी का कहना है कि 3 अप्रैल की रात युगेश्वर ठाकुर, दीपक ठाकुर, रामदेव ठाकुर, गोतनी हेमराज देवी, प्रीति रानी, सुमित्रा देवी और दामाद अजय ठाकुर ने जबरन पति को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया. निर्मल अपनी पत्नी के साथ घर में रहता था. मामले जानकारी जब अंजु देवी हुई, तो आनन-फानन में निर्मल को हजारीबाग ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान निर्णल ठाकुर (55 वर्ष) की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए. रांची रिम्स में पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. निर्मल अपने पीछे दो बेटे राहुल और रोहित, बेटी रिंकी और पिंकी को छोड़ गया. शव को भराजो पहुंचते परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.