हजारीबागः जिले के चौपारण के चक में पारिवारिक विवाद में एक की हत्या का मामला सामने आया है. शादी को लेकर उठे विवाद में लड़की के पिता गोविंद पांडेय की हत्या लड़की के चचेरे भाई और चाचा ने कर दी. जिसके बाद पूरे गांव मे सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है
बताया जा रहा है कि लड़की की शादी गोविंद पांडेय ने पहले ही तय कर दी थी. वहीं, लड़की के चाचा और चचेरे भाई लड़की की शादी दूसरी जगह करने पर अड़े हुए थे. जिसे लेकर गोविंद पांडेय पर दबाव बनाया जा रहा था. शादी 18 मई को तय थी लेकिन शादी से पहले16 मई को लड़की के चचेरे भाई और चाचा ने गोविंद पांडेय को बुरी तरह पीटा. लड़की के पिता की मौत हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई .
मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद घरवालों को सौंप दिया गया है. घटना को लेकर गांव में भय का माहौल बना हुआ है. मृतक के घरवालों ने 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के धर पकड़ में लगातार छापामारी कर रही है.