हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के जोकट एनएच-2 पर एक कार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसमें सवार 50 वर्षीय विनय कुमार सिन्हा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- कोडरमाः दो बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल
विनय कुमार सिन्हा हजारीबाग के रामनगर के कदमा निवासी थे, जो पटना में भारतीय सर्वेक्षण विभाग में कार्यरत थे. मंगलवार को ही वे पटना से हजारीबाग अपने परिजनों से मिलने जा रहे थे. इस दौरान गाड़ी डिवाइर से टकराकर दूर खेत में जाकर पलट गई. पुलिस ने उनके मोबाइल से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी. दो दिन पूर्व भी इसी जगह पर एक स्कूटी सवार महिला की मौत एक गैस टैंकर के नीचे आ जाने के कारण हुई थी. दरअसल सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जिस जगह पर दुर्घटना घट रही है उस सड़क को सिंगल लेन बना दिया गया है. सिंगल लेन की वजह से आए दिन घटनाएं घट रही है.