हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपीन में जनजागरण केंद्र के सहयोग से कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में महिलाओं को गाय के रखरखाव और दूध उत्पादन से जुड़ कर स्वावलंबी बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.
महिलाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
हजारीबाग जिले के पदमा, बरही, और चौपारण मे करीब 60-60 की संख्या में महिलाओं की टीम बनाकर उन्हे दूध उत्पादन से जुड़ने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है ताकि महिलाएं अपने घर से ही इस व्यवसाय को अपना कर स्वावलंबी बन सके.
कुपोषण की संख्या हो सकती है कम
पशुपालन विभाग के जिला विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह भी है कि हर घर में महिलाएं इस व्यवसाय से जुड़े. इससे हर घर में प्रचुर मात्रा में दूध होगा इससे बच्चों में कुपोषण की समस्या निजात मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: CHC में दो दिवसीय आयुष मेला का आजोयन, आयुर्वेद और योग से बीमारियों का किया जा रहा इलाज
मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन चौपारण के हर पंचायत में होना चाहिए ताकि पंचायत कि महिलाएं इसको आत्मसात कर स्वावलंबी बन सके. वहीं कार्यक्रम के पहले लोगों ने पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया.