हजारीबागः सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग मेरु के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आम जनता के बीच म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें फौजी और आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आलम यह रहा कि आम जनता ने जमकर म्यूजिकल इवनिंग का लुत्फ उठाया और भारत माता की जय के साथ पूरा इलाका गूंज उठा.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में 15 फीट का अजगर, देखें कैसे किया गया रेस्क्यू
सीमा सुरक्षा बल सिर्फ सीमा की सुरक्षा ही नहीं करता बल्कि सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करता है. गुरुवार देर शाम बीएसएफ के द्वारा हजारीबाग गांधी मैदान में म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें फौजियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत गाया और पूरा माहौल देशभक्ति मय कर दिया. इस दौरान युवक, वृद्ध, महिला सभी लोगों ने जमकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. आलम यह रहा कि कई बार युवा और महिलाएं जमकर फौजियों के साथ झूमे. इस दौरान भारत माता की जय, वीर जवान तुझे सलाम का नारा गूंजते रहा.
कार्यक्रम का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर किया गया. मटवारी मैदान का एक किनारा पूरा आम जनता से खचाखच भर गया. यह पहली बार था जब बीएसएफ ने आम जनता के साथ खुले आकाश के नीचे कार्यक्रम का आयोजन किया हो. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया और यह बताया गया कि पहले देश है इसके बाद हम लोग. युवाओं को बताया गया कि देश हमें सबकुछ देता है और हमें भी देश को कुछ देना चाहिए. बीएसएफ ने इसके पहले भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया है. खुले आकाश के नीचे युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसका उद्देश्य लोगों को देश प्रेम के प्रति जागरूक करना है.