हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा ने जिले में एक बैठक बुलायी. इस दौरान रामगढ़ में चल रहे विकास परियोजनाओं की प्रगति के बारे में उपायुक्त को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही विकास की गति कैसे और तेज की जाए इस पर भी चर्चा हुई.
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार रामगढ़ उपायुक्त से मिलकर जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जाना, साथ ही साथ जिस तरह उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, जन धन योजना के तहत बैंक में खाते खुलवाए गए हैं. उसी प्रकार अब हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से बहुत से विकास के काम किए जा रहे हैं, साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक का भी निर्णय लिया गया है. आने वाले दिनों में इसकी बैठक होगी और रामगढ़ के विकास पर चर्चा होगी.