हजारीबाग: देश, झारखंड और हजारीबाग में जहां कोरोना का खौफ है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोग खौफजदा हैं. तो वहीं दूसरी ओर हजारीबाग के चौपारण प्रखंड में पिछले एक सप्ताह में 6 से अधिक बीमार लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी मौत हो गई. इनमें चौपारण बाजार के कुछ मशहूर व्यवसायी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा पारा शिक्षक भरत प्रसाद दांगी का भी निधन हो गया.
अचानक घर में बिगड़ी तबीयत
इस संबंध में जानकारी देते हुए पारा शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि भरत दांगी घर पर उनकी तबीयत खराब हुई थी, तो उनके परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.
दहशत में जी रहे लोग
नोडल चिकित्सा प्रभारी डॉ धीरज ने बताया की भरत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी. इसके अलावा बाजार के प्रसिद्ध व्यवसायी बालगोविंद साव, प्रह्लाद बर्णवाल, भोला बर्णवाल, और राजेंद्र प्रसाद केशरी समेत कई और लोगों ने किसी अन्य बीमारी के कारण अपना दम तोड़ चुके हैं. सभी की उम्र लगभग 60 साल से ऊपर के थी. दूसरे बीमारियों से मृत्यु दर बढ़ने की वजह से चौपारण बाजारवासी काफी दहशत में जी रहे हैं.