हजारीबागः जिला में पंचायत चुनाव में जैसे जैसे नतीजे घोषित किए गए, वैसे वैसे प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया. लेकिन इस दौरान पंडरिया पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया पप्पू रजक की विजय जुलूस के दौरान उनके चुनावी प्रतिद्वंदी के साथ झड़प हो गयी. जिसमें दोनों ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
इस घटना की जानकारी बरही विधायक को मिलते ही विधायक उमाशंकर अकेला ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और अपने समर्थकों के साथ थाना परिसर में धरना पर बैठ गए हैं. वो दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना परिसर में अपने समर्थकों के साथ जमे रहे. वहीं पुलिस घटना की छानबीन कर दोषियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
इस घटना के बाद बाद नवनिर्वाचित मुखिया के समर्थकों ने पंचायत के ही ककरौला गांव के बालकीशुन यादव के घर पर धावा बोलकर उनके घर के बाहर तथा उनके भाई की 3 चारपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही आरोप यह भी है कि इस दौरान महिलाओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी उनके द्वारा किया गया. इस घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
![MLA Umashankar protest in police station premises for demand of action in fight in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-haz-01-vijay-julus-ke-dauraan-do-paksho-me-jhadap-kai-ghayal-3-vahan-chatigrast-kaarwai-ki-maang-ko-lekar-vidhayak-thana-parisar-me-baithe-dharne-pe-jhc10054-pkg_20052022134349_2005f_1653034429_344.jpg)
यहां बताते चलें कि प्रथम चरण पंचायत चुनाव के परिणाम आते ही प्रखंड के अलग अलग पंचायतों से चुनावी रंजिश को लेकर छिटपुट घटनाओं में बढ़ोतरी हुई. इसी कड़ी में पंडरिया पंचायत में झड़प और मारपीट की घटना देखने को मिली. इसी को लेकर दोनों में पक्षों में मारपीट भी हुई. जिसमें कई लोग जख्मी भी हुए हैं.