हजारीबागः कोरोना से जंग जीतने के बाद बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने एसडीओ डॉ. कुमार ताराचन्द, बरही सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, चौपारण सीओ गौरी शंकर प्रसाद और बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण का औचक निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का सरकार रखेगी ध्यान, CM ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस दौरान विधायक ने चिकित्सकों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बुलंद करते हुए कोरोना मरीजों की सही तरीके से देखभाल करने का आग्रह किया. विधायक ने नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार से कहा कि 14 मई से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के होने वाले कोरोना टीकाकरण का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराएं ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके.
वहीं एसडीओ ने भी सभी स्टाफ को उपस्थित रहकर काम करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि यहां जल्द ही 50 आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था होगी उसके लिए पाइप लाइन का भी काम जल्द किया जाएगा.
कोविड सेंटर पर उठाए सवाल
वहीं उन्होंने नवभारत जागृति केन्द्र में बने कोविड सेंटर की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां बगैर डॉक्टर के कोविड केयर सेंटर चल रहा है. चौपारण सीएचसी मे कार्यरत डॉ अगर वहां जाएंगे तो यहां के मरीजों को कौन देखेगा.
वही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने कहा कि पंचायत स्तर तक जांच करने की दिशा में प्रयास जारी हैं. कई कदम भी उठाए गए है जो कारगर साबित हो रहे हैं.अगर किसी को भी कोरोना के हल्के फुल्के भी लक्षण हों तो जांच अवश्य कराएं, जिससे मरीजों का इलाज तुरंत स्टार्ट किया जा सके.