हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में हर दिन नया मोड आ रहा है. अब हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने ऑक्सीजन सिलेंडर की पूरी जानकारी पुलिस को देने जा रहे हैं. विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडर कहां से खरीदा, कितने में खरीदा, किसको दिया गया है और वर्तमान में किसके पास है यह सारी बातें पुलिस को बताएंगे.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने के मामले की अब तक जांच पूरी नहीं हुई है. इस मामले पर झारखंड हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. पुलिस ने ईटीवी भारत को बताया था कि इस मामले में एफआईआर करने में गड़बड़ी हुई है, जल्दबाजी में अस्पताल प्रबंधन के ओर से गलत आंकड़ा एफआईआर में दिया गया है. वहीं अब इस पूरे प्रकरण में विधायक मनीष जायसवाल अपने ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी पुलिस विभाग को देने जा रहे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर कहां से खरीदा गया, कितने में खरीदा गया और किसे दिया गया, वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर किन के पास है, कार्यालय में कितनी की संख्या है और कितना रिफिल कराने के लिए भेजा गया है. इसकी सारी जानकारी दी जाएगी. मनीष जायसवाल का कहना है कि हमने यह कदम इसलिए उठाया है कि अगर कोई व्यक्ति पकड़ा जाए तो वो ये ना कहे कि विधायक के ओर से मदद दी गई है, ऐसे में पुलिस के पास पूरा आंकड़ा रहेगा तो जांच सही तरीके से हो सकती है.
छोटे सिलेंडर की तलाश जारी
विधायक मनीष जायसवाल के पास 76 ऑक्सीजन सिलेंडर है. ऑक्सीजन सिलेंडर उन्होंने आपदा के समय आम जनता के मदद के लिए खरीदा था. उनके प्रयास से हजारों लोगों को मदद भी मिली थी. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ ऑक्सीमीटर भी लोगों को मदद के लिए दिया था. उपयोग के बाद वह सारा सामान वापस कार्यालय को करना था. मनीष जयसवाल ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में पुलिस जांच कर रही है, हाई कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है, इसलिए किसी भी तरह की टिप्पणी इस पर नहीं की जा सकती है, लेकिन उन्होंने इस पूरे घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े सिलेंडर मिल चुके हैं और छोटे की तलाश जारी है.