हजारीबाग: शनिवार की शाम को भाजपा द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर विशेष कार्यक्रम "सेवा ही संगठन" का आयोजन किया गया. हजारीबाग में भी सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं का संबोधन सुना. हजारीबाग के झंडा चौक स्थित सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय सभागार परिसर में विधायक समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं के संबोधन को सुना.
ये भी पढ़ें: रांची: लालू यादव से बिना अनुमति के मिले सुबोधकांत सहाय, लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे मुलाकाती
इस मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सेवा की प्रेरणा का ही नतीजा रहा कि भाजपा कार्यकर्ता जन सेवा में जुटे रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक राजनीतिक संगठन होते हुए भी सामाजिक और मानवता की मिसाल पेश करते हुए कोरोना आपदा काल में जनसेवा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधान सेवक की तरह करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं और उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि भविष्य में भी उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के बदौलत वह सेवाभाव कार्यों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी विगत कई दिनों से वर्चुअल रैली और ऑनलाइन संबोधन के जरिए कार्यकर्ता और अपने विधायकों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है. साथ ही साथ कई दिशा-निर्देश भी पार्टी को मिल रहे हैं.