हजारीबागः शहर के बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के जयप्रभा नगर में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के छोटे भाई और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के चाचा धीरेंद्र साव के बंद आवास को अपराधियों ने निशाना बनाया है. चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःविधायक अंबा प्रसाद समेत 11 पर FIR, 48 लाख की अवैध निकासी का मामला
धीरेंद्र साव 14 मई को शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, मकान में कोई नहीं था. अपराधियों ने इसका लाभ उठाते हुए घर का ताला तोड़ा और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. रविवार को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के छोटे भाई घर पहुंचे, तो सारा सामान बिखरा देखा. पूर्व मंत्री के चाचा ने बताया कि जेवरात और कैश की चोरी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना इंस्पेक्टर ललित कुमार और बड़ा बाजार थाना प्रभारी योगेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दिया.
शीघ्र अपराधियों को किया जाएगा गिरफ्तार
बड़ा बाजार थाना प्रभारी योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे है और मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.