हजारीबाग: महेश्वरी परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. एक साल पहले एक ही परिवार की तीन पीढ़ी की एकसाथ रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. घटना के सालभर बीत जाने के बाद भी पुलिस रहस्यमय मौत से पर्दा नहीं हटा सकी है.
दरअसल, मामले को लेकर15 जून को हजारीबाग में ईटीवी भारत की टीम ने विधायक मनीष जायसवाल और मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से यह सवाल किया था कि आखिर घटना के सालभर बीत जाने के बाद भी मौत के रहस्य का पर्दा क्यों नहीं उठा? तो उस पर सरकार के मंत्री ने आश्वासन दिया था कि इसे कैबिनेट में उठाया जाएगा.
आज खबर का असर देखने को मिला और विधायक मनीष जायसवाल ने चर्चित महेश्वरी परिवार हत्याकांड मामले को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा के वर्तमान मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में आवाज उठाई.
उन्होंने सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 14 जुलाई 2018 की रात हजारीबाग के खजांची तालाब परिसर स्थित सीडीएस शुभम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-303 में रहने वाले महेश्वरी परिवार के 6 लोगों की संदेहास्पद स्थिति में शव मिली थी. जिसमें एक ही परिवार के तीन पीढ़ी शामिल थी.
ये भी पढ़ें:- अंधविश्वास! घाटशिला में मृत महिला को जिंदा करने की कोशिश
विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मामले को किसी उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की. जिससे रहस्यमयी मौत का पर्दाफाश हो सके.