हजारीबागः शहर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. एक बार फिर अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं. हजारीबाग शहर में इन दिनों झपट्मार गिरोह सक्रिय है. आए दिन मोबाइल या फिर पैसे छिनतई की घटना हो रही है. आज एक बार फिर अपराधियों ने 3 लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है.
यह भी पढ़ेंः महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस
सदर थाना क्षेत्र के जुलू पार्क के निकट पल्सर पर सवार दो अपराधी रेवाली निवासी पवन कुमार पांडे से तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने बताया कि रेवाली निवासी पवन कुमार पांडेय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार शाखा से तीन लाख रुपया निकालकर बैग में रखे और अपनी स्कूटी से जा रहे थे, पीछे से पल्सर पर सवार दो अपराधी आए और बैग छीनकर भाग गए.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.