हजारीबागः फास्टैग को अनिवार्य करने को लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को रसोइया धमना के टाल प्लाजा का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने मांग किया है कि एनएचआई की ओर से स्थानीय लोगों को इसमें राहत मिले. इसको लेकर ग्रामीणों ने टोल प्रबंधक को रीजीनल ऑफिसर एनएचआई, प्रोजेक्ट डायरेक्टर हजारीबाग, एसडीओ बरही, और थाना प्रभारी बरही के नाम आवेदन सौंपा है.
इसे भी पढे़ं: गलत तरीके से राशन उठाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, अब तक नप चुके हैं कई PDS दुकानदार
ग्रामीणों ने बताया कि फास्टैग जबरन लगाने को कहा जाता है. नहीं, तो 210 रुपये कि अवैध वसूली स्थानीय लोगों से की जाती है. उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण लगभग 20 किलोमीटर के विभिन्न गांव से आते हैं. वे अक्सर इलाज करवाने बाजार और शादी-विवाह कार्यों के लिए आवागमन करते हैं. इसलिए 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों का टोल टैक्स माफ किया जाए, अगर यह नहीं होता है तो सभी ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
फास्टैग के बाद भी लग रहा है जाम
यहां के कुछ स्थानीय लोग फास्टैग लगाने के बाद भी उलझनों में फंसे हुए है, जिसके वजह से भी गाड़ियों की लंबी कतार लग जा रही है. ऐसे ही एक स्थानीय ग्रामीण ने फास्टैग लगवाया बावजूद इसके उनको 220 रुपये का रसीद कटवाकर पार करना पड़ा. क्योकि, उनका अकाउंट ब्लैक लिस्ट हो चुका था. फास्टैग के तहत स्थानीय लोगों को 275 रुपये महीने की सुविधा दी गई है. बावजूद इसके ग्रामीण ये शुल्क भी देने में आनाकानी कर रहे हैं.