हजारीबाग: जिले में पिछले 2 दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरा सी गई है. 18 घंटा बिजली काटा जा रहा है. ऐसे में जेएमएम के छात्र नेताओं ने बिजली ऑफिस में विरोध दर्ज किया है. पार्टी के नेताओं ने बिजली ऑफिस में काम कर रहे कर्मियों को उनके चैंबर से बाहर निकाल कर विरोध दर्ज किया है.
छात्र नेताओं का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली नहीं मिल पा रही है. जिससे पूरे हजारीबाग में स्थिति गंभीर हो गई है. घरों में पीने के लिए पानी तक नहीं है. ऐसे में विभाग 18 घंटा बिजली काट रहा है और महज 6 घंटा ही बिजली मुहैया हो रही है. जिसके कारण हरेक व्यक्ति परेशान है. इसलिए हम लोगों ने विरोध दर्ज करते हुए तालाबंदी की है.
ये भी देखें- SSP के आवास में जमकर मनी होली, देखें वीडियो
यानी 24 घंटे में 18 घंटा लोडशेडिंग और 6 घंटे आपूर्ति बहाल रहेगी. पदाधिकारी ने जानकारी फोन पर दी है. कार्यालय जाने पर किसी भी अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई. कनीय पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि रांची में बैठक होने के कारण पदाधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं. बहरहाल, यह देखने वाली बात होगी कि हजारीबाग में बिजली की व्यवस्था कब सुधरती है और कब सरकार डीवीसी को बकाया भुगतान करती है.