ETV Bharat / state

झामुमो के जिलाध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप, थाने में आरोपी की पत्नी ने भी दर्ज करायी शिकायत, क्या है पूरा मामला - जेएमएम नेता पर ठगी का आरोपी

हजारीबाग के जेएमएम नेता शंभु लाल यादव पर यौन शोषण और लाखों रुपए ऐंठने के आरोप लगे हैं. एक महिला ने विष्णुगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं नेता की पत्नी की ओर से भी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

JMM leader accused of sexual exploitation
झामुमो जिलाध्यक्ष शंभु लाल यादव
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 6:17 PM IST

रांची/हजारीबाग: हजारीबाग के झामुमो जिलाध्यक्ष शंभु लाल यादव पर गंभीर आरोप लगा है. एक महिला ने उनपर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और व्यवसाय के नाम पर 11 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने विष्णुगढ़ थाना में दर्ज शिकायत में कहा है कि शंभु लाल यादव से करीब पांच साल पहले मुलाकात हुई थी. इसके बाद उसने नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाया. बाद में पता चला कि शंभु लाल यादव पहले से ही शादीशुदा है. उनके तीन बच्चे भी हैं. पोल खुलने पर जब पीड़िता उनके घर पहुंची तो उनके साथ मारपीट की गई. इसको आधार बनाकर महिला ने झामुमो जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Crime News Pakur: यौन शोषण के आरोप में हिरानंदपुर पंचायत का मुखिया गिरफ्तार, खुद को बताया बेकसूर

इस खबर की जानकारी मिलने पर ईटीवी भारत की टीम ने झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वह महिला को पिछले एक-डेढ़ साल से जानते हैं. उनकी मुलाकात प्रोजेक्ट भवन, रांची में हुई थी. उसी दौरान महिला ने उनसे फोन नंबर ले लिया था. बाद में कई बार उनसे फोन पर भी बात हुई. लेकिन शादी करने, पैसे ऐंठने और यौन शोषण का आरोप बेबुनियाद है.

उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला कुछ लोगों को लेकर उनके घर तक आ गई थी. वह उन्हें फंसाना चाह रही है. शंभु लाल ने कहा कि महिला खुद उनसे 30 लाख रुपए की मांग कर रही थी. शंभु लाल यादव के मुताबिक महिला सरकारी कृषि संस्थान में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. उनका एक बच्चा भी है जो लंदन में पढ़ता है. उसकी पढ़ाई के लिए महिला ने नोयडा स्थित फ्लैट को गिरवी रखा है. इसी को छुड़ाने के एवज में पैसे मांग रही थी. महिला के दबाव की वजह से उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया तो वह घर पर आ धमकी और उनकी पत्नी से मारपीट करने लगी.

आरोपी शंभु लाल यादव का कहना है कि महिला की शिकायत के जवाब में उनकी पत्नी ने भी उसके खिलाफ विष्णुगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस ने इस मामले में आपसे संपर्क किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह खुद अपनी पत्नी के साथ थाना गये थे. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. झामुमो जिलाध्यक्ष का कहना है कि एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते लोगों से मुलाकात होती रहती है. जिस महिला ने पांच साल पहले से पहचान की बात कही है वह सरासर झूठी है.

JMM leader accused of sexual exploitation
जेएमएम द्वारा जारी चिट्ठी

इस मसले पर झामुमो नेता मनोज पांडेय से बात की गई. उन्होंने कहा कि पार्टी को मामले की जानकारी मिली है. झामुमो के जिलाध्यक्ष शंभु लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पार्टी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है.

रांची/हजारीबाग: हजारीबाग के झामुमो जिलाध्यक्ष शंभु लाल यादव पर गंभीर आरोप लगा है. एक महिला ने उनपर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और व्यवसाय के नाम पर 11 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने विष्णुगढ़ थाना में दर्ज शिकायत में कहा है कि शंभु लाल यादव से करीब पांच साल पहले मुलाकात हुई थी. इसके बाद उसने नजदीकी बढ़ाई और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाया. बाद में पता चला कि शंभु लाल यादव पहले से ही शादीशुदा है. उनके तीन बच्चे भी हैं. पोल खुलने पर जब पीड़िता उनके घर पहुंची तो उनके साथ मारपीट की गई. इसको आधार बनाकर महिला ने झामुमो जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Crime News Pakur: यौन शोषण के आरोप में हिरानंदपुर पंचायत का मुखिया गिरफ्तार, खुद को बताया बेकसूर

इस खबर की जानकारी मिलने पर ईटीवी भारत की टीम ने झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वह महिला को पिछले एक-डेढ़ साल से जानते हैं. उनकी मुलाकात प्रोजेक्ट भवन, रांची में हुई थी. उसी दौरान महिला ने उनसे फोन नंबर ले लिया था. बाद में कई बार उनसे फोन पर भी बात हुई. लेकिन शादी करने, पैसे ऐंठने और यौन शोषण का आरोप बेबुनियाद है.

उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला कुछ लोगों को लेकर उनके घर तक आ गई थी. वह उन्हें फंसाना चाह रही है. शंभु लाल ने कहा कि महिला खुद उनसे 30 लाख रुपए की मांग कर रही थी. शंभु लाल यादव के मुताबिक महिला सरकारी कृषि संस्थान में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. उनका एक बच्चा भी है जो लंदन में पढ़ता है. उसकी पढ़ाई के लिए महिला ने नोयडा स्थित फ्लैट को गिरवी रखा है. इसी को छुड़ाने के एवज में पैसे मांग रही थी. महिला के दबाव की वजह से उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया तो वह घर पर आ धमकी और उनकी पत्नी से मारपीट करने लगी.

आरोपी शंभु लाल यादव का कहना है कि महिला की शिकायत के जवाब में उनकी पत्नी ने भी उसके खिलाफ विष्णुगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस ने इस मामले में आपसे संपर्क किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह खुद अपनी पत्नी के साथ थाना गये थे. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. झामुमो जिलाध्यक्ष का कहना है कि एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते लोगों से मुलाकात होती रहती है. जिस महिला ने पांच साल पहले से पहचान की बात कही है वह सरासर झूठी है.

JMM leader accused of sexual exploitation
जेएमएम द्वारा जारी चिट्ठी

इस मसले पर झामुमो नेता मनोज पांडेय से बात की गई. उन्होंने कहा कि पार्टी को मामले की जानकारी मिली है. झामुमो के जिलाध्यक्ष शंभु लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पार्टी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है.

Last Updated : Jul 11, 2023, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.