हजारीबाग: बरही झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर बरही SDO डॉ. ताराचंद को एक ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने लिखा है कि कोरोना वायरस ने देश के कई अलग-अलग शहरों के पत्रकारों को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना वायरस से संबंधित सूचना देने और उनको सहायता पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है.
पढ़ें:जमशेदपुरः शिक्षकों को खाद्यान्न बांटने के काम से हटाने की मांग, शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के भांति ही मीडियाकर्मी भी समाज में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए कोरोना से संबंधित जन जागरण अभियान चलाते हुए इस संक्रमण के बारे में जनता को जागरूक कर रहे हैं और अपनी जान पर खेलकर समाचारों का संकलन करके आम जनता तक 24 घंटे समाचार पहुंचा रहे हैं. केंद्र और कई राज्य सरकारों ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा भी घोषित कर दिया है. झारखंड सरकार द्वारा अबतक झारखंड के पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित कर उनके लिए बीमा योजना और कोरोना योद्धाओ के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को लागू नहीं किया है.
पत्रकारों को ये सुविधाएं मुहैया कराने की राज्य सरकार से की गई मांग
झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने झारखंड सरकार से पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित कर असम सरकार की तर्ज पर पचास लाख रुपए की जीवन बीमा लागू करने की मांग की है. साथ ही राज्य सरकार से प्रत्येक जिला उपायुक्त के माध्यम से पत्रकारों के लिए पीपीई कीट, मास्क और फेस शिल्ड भी उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें.
ये अधिकारी रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपते समय जेजेए के राज्य संयुक्त सचिव जावेद इस्लाम, सुरेंद्र निषाद, राजदेव गुप्ता, कुनकुन सोनी और अमित कुमार सोनी मौजूद रहें.