हजारीबागः झारखंड का चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले में सरकार के तीन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, विधायक अंबा प्रसाद, उमाशंकर अकेला ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है उन्हें न्याय मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में हिंदू संगठन ने किया बाजार बंद, रूपेश की हत्यारों के लिए मांगी फांसी की सजा
हजारीबाग के बरही में मारे गए रूपेश के परिजनों से झारखंड सरकार के तीन मंत्री मिले. पहली बार सरकार के तीन मंत्री समेत दो अन्य विधायक अंबा प्रसाद एवं उमाशंकर अकेला घटनास्थल पर पहुंचे और घंटों परिवार वालों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही साथ आम लोगों से अपील भी किया है कि किसी के बहकावे में ना आए और शांति बनाए रखें. सरकार के तीन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर ने पीड़ित परिवार से बरही मे मुलाकात किया और उन्हें आश्वस्त किया कि जो भी व्यक्ति घटना के पीछे है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मुलाकात करने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि अगर वह चाहे तो रांची आकर मुलाकात भी कर सकते हैं. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. लेकिन इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. पीड़ित परिवार के साथ सभी व्यक्तियों को एक साथ खड़ा होना चाहिए. वहीं पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील है. पहली बार सरकार के मंत्री घटनास्थल पर जाकर मुलाकात किया हो. साथ ही साथ अंबा प्रसाद ने आश्वस्त किया है कि प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है. जो भी व्यक्तियों ने घटना को अंजाम दिया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पूरे राज्य भर में बरही रूपेश हत्याकांड का मामला सुर्खियों में है. झारखंड की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा इस घटना को मॉब लिंचिंग करार दिया है. दूसरी ओर इस मामले को लेकर अभी-भी जांच चल रही है. सरस्वती पूजा से लेकर आज तक भाजपा के कई कद्दावर नेता और दो पूर्व मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आश्वासन दिया और सरकार पर जमकर निशाना साधा. लेकिन सोमवार को झारखंड सरकार के तीन मंत्री और सत्ताधारी दल के दो विधायक रूपेश के परिजनों से मिले हैं.