हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के छात्र संगठन ने ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि एक महीने पहले छात्र संगठन की ओर से 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रबंधन को सौंपा गया था, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होने से छात्र संघ में नाराजगी है. उन्होंने एक बार फिर से विरोध दर्ज किया है. इस दौरान किसी भी पदाधिकारी को प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें- 7 वर्ष पहले ट्रेन में बिछड़े बच्चे मां-बाप से मिलेंगे, जानें पूरी कहानी
छात्र नेता की नाराजगी
छात्र नेता चंदन सिंह का कहना है कि यहां के छात्र ठगे जा रहे हैं. छात्र हित का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. उनका यह भी कहना है कि पिछले 10 साल से इंजीनियरिंग विभाग में कोई भी प्लेसमेंट कंपनी नहीं आई. यही स्थिति B.Ed की है. कॉलेज में वाई-फाई लगाने का वादा किया गया था, लेकिन धरातल पर उसके लिए कोई काम नहीं हुआ. इसके अलावा सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है, पेयजल शौचालय की स्थिति बेहद खराब है. ऐसे में जब तक मांग पूरी नहीं होंगी, हम लोग अनवरत विरोध करते रहेंगे.