नई दिल्ली: लोकसभा में बजट सत्र के दौरान हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने हुए मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से सवाल पूछा. उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एआईसीटीइ के योगदान की तारीफ करते हुए मानव संसाधन मंत्री से इंजीनियरिंग के छात्रों को सॉफ्ट स्कील्स और लीडरशिप स्कील्स की ट्रेनिंग को लेकर सरकार क्या कर रही है इसे लेकर जानकारी मांगी.
जयंत सिन्हा के सवाल के जावब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी इंजीनियरिंग कॉलेज जो एक विषय को लेकर आगे बढ़ रहा है, जिनका स्तर अच्छा नहीं है वो कॉलेज प्रतिस्पर्धा में नहीं आ पाएंगे. उन्होंने कहा देश में अब वही इंजीनियरिंग कॉलेज जिंदा रहेंगे, जो उद्योगों के साथ मिलकर छात्रों को रोजगार की दिशा में खड़ा करेंगे.
इसे भी पढे़ं:- सांसद जयंत सिन्हा ने की समीक्षा बैठक, कहा- इस बार दिल्ली में खिलेगा कमल
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि छात्र पढ़ रहे हैं कुछ और आवश्यकता है किसी और की आवश्यकता और उसके अध्ययन के बीच की दूरी को खत्म करने का काम भारत सरकार कर रही है.