हजारीबाग: जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुरचू प्रखंड में उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार के आयोजन के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण महिलाओं को गैस चूल्हा भी बांटा गया. इस दौरान मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई.
कार्यक्रम को लेकर चुरचू प्रखंड के लोग काफी खुश नजर आए. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंडस्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्रामीण लोगों की परेशानियों को कम करने को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. ग्रामीण जनता को जिला मुख्यालय न जाना पड़े, इसके लिए अधिकारी लोगों की छोटी-मोटी समस्या को गांव में ही निपटा रहे हैं.
फ्री गैस कनेक्शन और हेल्थ कैंप का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान लोगों को खासकर आयुष्मान भारत से मिलने वाले लाभ को कैसे लिया जाए, इसपर जिला प्रशासन की ओर से जागरूक किया गया. उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने अधिकारियों को आदेश दिया कि हर एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए, ताकि गरीब परिवार को सरकारी लाभ मिल सके. कार्यक्रम में महिलाओं के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा का वितरण भी किया गया. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का फ्री हेल्थ चेकअप भी किया गया.
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया है. जिसके तहत ग्रामीणों के बीच सरकार की तमाम योजना पहुंच सके और उसका लाभ ग्रामीणों को ठीक ढंग से मिल पाए. वहीं हजारीबाग की उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने बताया कि ग्रामीणों को मुख्यालय जाकर समस्या रखने में पूरा दिन लगता था, साथ ही साथ पैसा भी अधिक खर्च होता था. जनता दरबार के आयोजन से इस तरह कि परेशानियों से ग्रामीण जनता को फायदा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:- साइकिल से दो युवा 60 दिन में करेंगे 6 देशों की यात्रा, आईजी ने दिखाई हरी झंडी
वहीं इस तरह के जनता दरबार के आयोजन से ग्रामीण महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. गांव की एक लाभुक महिला ने कहा कि जिस तरह से उज्ज्वला योजना से गैस चूल्हा और सिलिंडर मिल रहा है, इसका लाभ दो तरफा है. पहले चूल्हा पर खाना बनाने में अधिक समय लगता था. जिस कारण परिवार और बच्चों पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाते थे. अब गैस चूल्हा पर खाना बनाने में कम समय लगेगा और अपने परिवार पर ज्यादा समय भी दे पाएंगे.