ETV Bharat / state

हजारीबाग में अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन बनीं जिला परिषद सदस्य, किए ये वादे - Hazaribag Latest News in Hindi

हजारीबाग की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी झारखंड पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनी गई हैं. वह पिछले 9 सालों से छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दे रही हैं और अब समाज सेवा के लिए राजनीति में उतरी हैं.

Zila Parishad member in Hazaribagh
Zila Parishad member in Hazaribagh
author img

By

Published : May 19, 2022, 8:33 AM IST

हजारीबाग: झारखंड के पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election) में भारत की नई तस्वीर की झलक दिख रही है. युवा निर्वाचित होकर जनप्रतिनिधि बन रहे हैं. इन्हीं नवनिर्वाचित में अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी प्रीति हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपना दमखम दिखाने के बाद अब समाज सेवा करना चाहती हैं. जिन्होंने ना जाने कितनी छात्राओं को सुरक्षा का गुर सिखाया है. अब समाज सेवा करने को लेकर जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत का दूसरा चरण, आंकड़ों में जानिए पलामू प्रमंडल में क्या है खास


हजारीबाग बरही न्यू कॉलोनी में रहने वाली 28 वर्षीय प्रीति कुमारी ने कई छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाये हैं. वो पश्चिमी भाग से जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुई है. प्रीति इंटरनेशनल कराटे खिलाड़ी हैं जो देश के कोने-कोने में जाकर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. यही नहीं हेमंत सरकार ने जब स्कूल में कराटे प्रशिक्षण को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की तो 7 स्कूल में जाकर इन्होंने छात्राओं को प्रशिक्षण भी दिया है. प्रीति कुमारी कस्तूरबा स्कूल में पढ़ी हैं और पिछले 9 सालों से कस्तूरबा की छात्राओं को कराटे भी सिखा रही है. ताकि छात्रा आत्मनिर्भर हो. प्रीति कुमारी बताती है कि अति सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में, जंगल के बीच में छात्राएं पढ़ने जाती थी. गांव के लड़के छेड़खानी करते थे. लड़कियों ने उन लड़कों को सबक भी सिखाया. उन्होंने कहा, मेरा उद्देश्य रहा है छात्राओं को सबल और आत्मनिर्भर बनाना. नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी से ईटीवी भारत के संवाददाता गौरव प्रकाश ने बात की.

नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी से बातचीत


प्रीति इंटर पास हैं. वर्तमान में बीए (Bachelor of Arts BA) की पढ़ाई कर रही हैं. इसके अलावा बीएलएड की पढ़ाई भी पूरी कर चुकी हैं. वह पिछले 9 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही हैं. प्रीति का कहना है कि वह एक खिलाड़ी और पत्नी के बाद राजनीति के क्षेत्र में आ रही हैं. उन्होंने कहा बतौर शिक्षक मैंने अपना धर्म निभाया. अब जिला परिषद सदस्य बनकर सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना, रोजगार सृजन करना और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

हजारीबाग: झारखंड के पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election) में भारत की नई तस्वीर की झलक दिख रही है. युवा निर्वाचित होकर जनप्रतिनिधि बन रहे हैं. इन्हीं नवनिर्वाचित में अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी प्रीति हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपना दमखम दिखाने के बाद अब समाज सेवा करना चाहती हैं. जिन्होंने ना जाने कितनी छात्राओं को सुरक्षा का गुर सिखाया है. अब समाज सेवा करने को लेकर जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत का दूसरा चरण, आंकड़ों में जानिए पलामू प्रमंडल में क्या है खास


हजारीबाग बरही न्यू कॉलोनी में रहने वाली 28 वर्षीय प्रीति कुमारी ने कई छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाये हैं. वो पश्चिमी भाग से जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुई है. प्रीति इंटरनेशनल कराटे खिलाड़ी हैं जो देश के कोने-कोने में जाकर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. यही नहीं हेमंत सरकार ने जब स्कूल में कराटे प्रशिक्षण को लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की तो 7 स्कूल में जाकर इन्होंने छात्राओं को प्रशिक्षण भी दिया है. प्रीति कुमारी कस्तूरबा स्कूल में पढ़ी हैं और पिछले 9 सालों से कस्तूरबा की छात्राओं को कराटे भी सिखा रही है. ताकि छात्रा आत्मनिर्भर हो. प्रीति कुमारी बताती है कि अति सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में, जंगल के बीच में छात्राएं पढ़ने जाती थी. गांव के लड़के छेड़खानी करते थे. लड़कियों ने उन लड़कों को सबक भी सिखाया. उन्होंने कहा, मेरा उद्देश्य रहा है छात्राओं को सबल और आत्मनिर्भर बनाना. नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी से ईटीवी भारत के संवाददाता गौरव प्रकाश ने बात की.

नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी से बातचीत


प्रीति इंटर पास हैं. वर्तमान में बीए (Bachelor of Arts BA) की पढ़ाई कर रही हैं. इसके अलावा बीएलएड की पढ़ाई भी पूरी कर चुकी हैं. वह पिछले 9 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही हैं. प्रीति का कहना है कि वह एक खिलाड़ी और पत्नी के बाद राजनीति के क्षेत्र में आ रही हैं. उन्होंने कहा बतौर शिक्षक मैंने अपना धर्म निभाया. अब जिला परिषद सदस्य बनकर सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना, रोजगार सृजन करना और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.