हजारीबागः जिला के आंगो थाना अंतर्गत डूमरडीहा जंगल में नक्सली बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सीआरपीएफ 22 बटालियन को गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विस्फोटक जंगल से बरामद किया है.
नक्सली फिर से अपनी धमक हजारीबाग और उसके आसपास के इलाकों में बनाना चाह रहे हैं. सीआरपीएफ 22 बटालियन के कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली विस्फोटक से भरा बेड जंगल में रखे हैं. इस सूचना के तहकीकात करने पर खोजी कुत्तों की मदद से यह सफलता मिली है. पदाधिकारियों ने पुष्टि की है कि बैग में 7 किलो आईईडी और डेटोनेटर था. बरामद विस्फोटक तो उसी स्थान पर नष्ट किया गया. जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गई. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ कोबरा और जिला बल के जवान भी शामिल रहे.
नक्सलियों की धमकः भारी मात्रा में IED और डेटोनेटर बरामद - झारखंड में नक्सलवाद
हजारीबाग में सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली आंगो थाना अंतर्गत डूमरडीहा जंगल में सक्रिय हैं. यहां सर्च ऑपरेशन चलाने के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया.
![नक्सलियों की धमकः भारी मात्रा में IED और डेटोनेटर बरामद ied-and-detonator-recovered-in-large-quantity-in-hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10428322-thumbnail-3x2-nax.jpg?imwidth=3840)
हजारीबागः जिला के आंगो थाना अंतर्गत डूमरडीहा जंगल में नक्सली बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सीआरपीएफ 22 बटालियन को गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विस्फोटक जंगल से बरामद किया है.
नक्सली फिर से अपनी धमक हजारीबाग और उसके आसपास के इलाकों में बनाना चाह रहे हैं. सीआरपीएफ 22 बटालियन के कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली विस्फोटक से भरा बेड जंगल में रखे हैं. इस सूचना के तहकीकात करने पर खोजी कुत्तों की मदद से यह सफलता मिली है. पदाधिकारियों ने पुष्टि की है कि बैग में 7 किलो आईईडी और डेटोनेटर था. बरामद विस्फोटक तो उसी स्थान पर नष्ट किया गया. जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गई. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ कोबरा और जिला बल के जवान भी शामिल रहे.