हजारीबाग: देश के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. इसी क्रम में हजारीबाग में भी कई सामाजिक कार्यकर्ता ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया है. एनएच- 100 पर हजारीबाग बस स्टैंड से लेकर डिस्ट्रिक्ट मोड़ तक लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई, जहां लोगों ने तख्ते पर स्टैंड स्वामी के गिरफ्तारी को गलत बताया. वहीं उन्होंने मांग भी की है कि जल्द से जल्द इन्हें रिहा किया जाए.
साजिश का हिस्सा गिरफ्तारी
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में एनआईए की टीम ने 8 अक्टूबर को स्टैंड स्वामी को गिरफ्तार किया है. प्रदर्शन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि उम्र दराज 83 वर्षीय स्वामी की गिरफ्तारी बड़ी साजिश का हिस्सा है. उन्हें तत्काल रिहा करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-धोनी की बेटी को धमकी देने वाला कच्छ से गिरफ्तार, रांची लाएगी पुलिस
पूरे देश में विरोध दर्ज
मूल रूप से केरल के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी करीब पांच दशक से झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. इनके गिरफ्तारी के बाद पूरे देश भर में जिस तरह से विरोध दर्ज कराया गया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि एनआईए और सरकार आगे का क्या कदम उठाती है.