हजारीबागः जिला में बढ़ते संक्रमण और दम तोड़ते मरीज को देखते हुए जिला प्रशासन अब इस पर लगाम लगाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहा है. इस क्रम में जिला में एक हजार बेड तैयार की जा रही है. जिसमें संक्रमित मरीजों का इलाज हो सके.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने की सर्वदलीय बैठक, नहीं निकला कोई नतीजा
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में नए 70 ऑक्सीजन सपोर्टेड और 22 वेंटिलेटर बेड बनकर तैयार है. आने वाले 2 दिन के अंदर इसका फायदा भी लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा. पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद कर रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. महज 3 दिन के अंदर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के न्यू बिल्डिंग में शानदार 70 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के साथ वार्ड को तैयार किया गया है. इसके साथ ही अलग से आईसीयू भी तैयार किया है, जिसमें 22 बेड वेंटिलेटर सपोर्टेड होगा.
बढ़ाई जा रही बेड की संख्या
पहले से इस हॉस्पिटल में 11 वेंटीलेटर सपोर्टेड बेड के साथ आईसीयू और 62 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड सक्रिय है. अब मेडिकल कॉलेज में 312 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट और 33 वेंटिलेटर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा हॉस्पिटल के 300 बेड में 150 बेड कोविड-19 वार्ड के रूप में तब्दील करने की तैयारी चल रही है. इसमें वैसे मरीज भर्ती होंगे जिन्हें ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की आवश्यकता नहीं होगी. इस प्रकार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल 315 मरीजों के लिए तैयार हो गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है.
529 बेड प्राइवेट हॉस्पिटल में किया जा रहा है तैयार
हजारीबाग के निजी नर्सिंग होम के 50% बेड कोविड-19 मरीजों के लिए सुनिश्चित करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है, 529 बेड प्राइवेट हॉस्पिटल में तैयार किया जा रहा है. जो ऑक्सीजन और वेंटीलेटर सपोर्टेड होंगे. इसके अतिरिक्त कम संक्रमित मरीजों के लिए अलग व्यवस्था बनाने की तैयारी चल रही है.