हजारीबाग: हिंदुस्तान आवाम मोर्चा अब झारखंड में भी अपनी राजनीतिक जमीन तलाश कर रही है. इसी दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सह झारखंड प्रदेश प्रभारी फैज सिद्दीकी ने हजारीबाग में कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, जिसमें लोजपा (LJP) के जिला अध्यक्ष धनेश्वर समेत कई लोग शामिल हुए. इस दौरान पार्टी ने अपने पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की. धनेश्वर को जिला अध्यक्ष और सुनील यादव को युवा जिला अध्यक्ष का पद दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना, फिर कार्यकाल बढ़ाने को लेकर सरकार लेगी विधिक सलाह
चुनाव की रूपरेखा हो रही तैयार
पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में HAM चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. चुनाव की रूपरेखा अभी से बनाई जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाना चाहते हैं और सरकार की विफलताओं को बताना चाहते हैं. उनका कहना है कि संक्रमण के दौरान मजदूरों की स्थिति खराब हुई. कई लोग की मौत भी हो गई, लेकिन सरकार ने उनके परिवार के लिए किसी भी तरह की रणनीति नहीं बनाई. सरकार कई मोर्चे पर विफल है. वे लोग सरकार की विफलता जनता को बताएंगे.
पार्टी नेताओं का कहना है कि जीतन राम मांझी(Jitan Ram Manjhi ) अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान और विकास को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करते आए हैं. झारखंड में भी उन्हें समर्थन मिलेगा. बहरहाल, चुनाव में भी अभी देरी है और झारखंड में पार्टी का जनाधार भी नहीं है. अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी अपना जनाधार कैसे मजबूत करती है.