हजारीबागः जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथी का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथियों का झुंड अब एनएच पर भी नजर आने लगा हैं. कुछ ऐसा ही नजारा हजारीबाग-रांची रोड पर देखने को मिला. जहां लगभग 22 हाथियों का झुंड सड़क पर ही विचरण करता नजर आया. जिसकी वजह से घंटों यातायात बाधित रहा.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के बड़कागांव में 30-32 हाथियों के झुंड ने मचा रखा है आतंक, रतजगा कर लोग काट रहे जिंदगी
हजारीबाग-रांची रोड पर हाथियों का झुंड
हजारीबाग में हाथी इन दिनों सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा हजारीबाग-रांची रोड पर देखने को मिला. जहां चरही मोड़ के पास हाथी एनएच पर नजर आए. हाथी कभी जंगल की ओर जाते हैं तो कभी फिर वापस एनएच पर आ जाते हैं. हाथी के समूह में दो से तीन छोटे हाथी के बच्चे भी शामिल है. ऐसे में हाथी छोटे बच्चों को पहले सड़क पार कराते हैं, उसके बाद खुद सड़क पार करते हैं. इसमें एक विशाल हाथी भी शामिल है, जो काफी खूंखार माना जा रहा है. कुछ इसी तरह का हाथी का झुंड बड़कागांव में भी है.
वन विभाग अब यह पता कर रहा है कि यह झुंड बड़कागांव से पहुंचा है या फिर यह दूसरा झुंड है. वहीं विभाग के पदाधिकारी लोगों से हाथियों के रास्ते में न आने की और दूर बनाकर रहने की अपील कर रहे है. वहीं हाथियों के झुंड की वजह से घंटों तक यातायात भी बाधित रहा.