हजारीबाग: बकरीद एवं सावन की अंतिम सोमवारी के एक ही दिन होने को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. रविवार को हजारीबाग के वरीय पदाधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर शहर भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
हजारीबाग डीएसपी कमल किशोर ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में जो कोई भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत हजारीबाग में रविवार को विभिन्न चौक चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. खासकर मस्जिद के आसपास जहां नमाज पढ़ा जाएगा वहां पर भी विशेष इंतजाम करने की बात कही गई है.
यातायात न हो बाधित
नमाज के समय यातायात सामान्य रहे इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. हजारीबाग डीएसपी ने यह भी जानकारी दी कि प्रतिबंधित मांस अगर किसी क्षेत्र में पकड़ आता है तो उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा विभिन्न सोशल साइट्स पर भी नजर रखा जाएगा. छात्र दृष्टिकोण से 500 अतिरिक्त सुरक्षा बल हजारीबाग में तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें- हजारीबाग में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली, इंसास समेत 125 जिंदा कारतूस बरामद
हजारीबाग के मंदिर में भी होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अंतिम सोमवारी के दिन विभिन्न मंदिर और शिवालयों में भीड़ रहेगी. इसे देखते हुए बुढ़वा महादेव, महावीर स्थान, ठाकुरबाड़ी मंदिर आदि पर विशेष नजर रखी जाएगी. साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे से भी क्षेत्र में नजर रखी जाएगी.