हजारीबाग: केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए आम बजट को सांसद जयंत सिन्हा ने ऐतिहासिक करार दिया है. उनका कहना है कि इस बजट से हजारीबाग के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. इस बजट से यहां के लोगों को आने वाले समय काफी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-20 फरवरी को हजारीबाग में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, जोर-शोर से चल रहीं तैयारियां
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ दिया गया है. केंद्र सरकार राज्य सरकार को आधा पैसा वैक्सीन के लिए देगी. अगर आधा पैसा राज्य सरकार देती है तो हजारीबाग समेत पूरे राज्यवासियों को निशुल्क वैक्सीन मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि अब हजारीबाग में हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचने वाला है. इस बजट में नाली बनाने और गंदे पानी का ट्रीटमेंट करने का भी प्रावधान है. इसका लाभ हजारीबाग के लोगों को मिलेगा. साथ ही साथ हर घर तक गैस पाइप कनेक्शन का लाभ मिलने जा रहा है, जिसका काम भी शुरू हो चुका है.
झारखंड को कई सौगात
सांसद ने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि एनएच-100 जो हजारीबाग से होते हुए गुजरता है. इस पूरे रोड को बनाने का भी प्रावधान इस बजट में किया गया है. यहीं नहीं बड़ी संख्या में किसानों को MSP का लाभ भी देखने को मिलेगा. ऐसे में कहा जाए तो हजारीबागवासियों को कई लाभ बजट से मिला है, जिसका दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि केंद्र सरकार के बजट में झारखंड के लिए कई लाभ हैं. जरूरत है राज्य सरकार को कि वह इसमें दिलचस्पी दिखाकर इसका लाभ यहां की जनता को दे..