हजारीबाग: जिले में डीसी आदित्य कुमार आनंद ने प्रभार लेने के बाद पहली बार चौपारण प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में डीसी आंनद ने बरही एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद, बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह और अन्य पदाधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने लगभग 45 मिनट अस्पताल में समय देकर पूरा अस्पताल और आवासीय परिसर का घूम-घूमकर मुआयना किया. इस अवसर पर डॉ. धीरज कुमार से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूछताछ कर कई दिशा निर्देश दिए. अस्पताल परिसर में बेकार पड़ी जर्जर भवन को तोड़ने और बाथरूम ठीक कराने का आदेश बीडीओ को दिया गया.
ये भी पढ़ें: पलामू: महिला ने तीन बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग, दो मासूमों की मौत
वार्ड में भर्ती मरीजों से भेंट कर उनसे भी पूछताछ की गई. इसके अलावा चिकित्सक, कर्मचारी का रोस्टर देखा और अनुपस्थित चिकित्सक, कर्मचारियों की जानकारी ली. अस्पताल आउटडोर, बेड, स्वच्छता, कोविड-19 वार्ड सहित दवा स्टोर, टीकाकरण, फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की भी जानकारी और मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन का अवलोकन किया. डीसी ने कहा कि चिकित्सक और चिकित्साकर्मी स्वास्थ्य क्षेत्र में निस्वार्थ काम करें और मरीजों के समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहें. अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और चिकित्साकर्मी की लापरवाही पर सीधे विभागीय कार्रवाई होगी. अस्पताल परिसर को स्वच्छ और मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया. इस मौके पर डॉ. धीरज कुमार ने अस्पताल में चिकित्सक की कमी को पूरा करने की मांग की. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ-सीओ के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की जानकारी ली. उसके बाद चोरदाहा चेकपोस्ट का निरीक्षण कर वहां कई दिशा निर्देश दिए.