हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के चेचकपी पंचायत के सोढ़ा में अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने प्रेमी पहुंचा, जहां हंगामा के बाद प्रेमी युवक और उसके दो दोस्तों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों के समक्ष प्रेमी प्रेमिका ने एक सूत्र में बंधने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने शादी करवाई. दरअसल, युवक मुकेश चंद्रवंशी पिता वीरेंद्र राम और युवती चंपा कुमारी पिता कृष्णा सिंह दोनों बरही थाना क्षेत्र के बरसोत के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कुल 32 जनजातियों का है निवास स्थान, जानिए कौन-कौन से है जनजाति और आदिम जनजाति
ग्रामीणों ने प्रेमी प्रेमिका और उसके दोनों साथी के अभिभावकों को बुलाया गया, जहां प्रेमी जोड़े ने शादी की बात दोहराई. अभिभावकों और ग्रामीणों के समक्ष जोड़े ने कदम पेड़ को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरा. प्रेमी जोड़े ने उपस्थित लोग और अभिभावकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बताया जाता है कि युवती अपने घर से अपनी बहन के यहां आई, जहां उसका प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ सोढ़ा गांव रात में पहुंचा. उसने दूसरे के घर को खुलवाने के प्रयास किया. ऐसी बीच में हल्ला होने पर तीनों को ग्रामीणों ने पकड़ा.