हजारीबाग: शहर के ग्वाल टोली चौक के पास जाकिर हुसैन रोड पर ट्रक ने एक स्कूटी सवार युवती को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे स्कूटी पर सवार लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने युवती को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गई, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त घना कोहरा छाया हुआ था और विजिबिलिटी बिल्कुल कम थी. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों ने बताया कि पूर्णिमा कुमारी अपनी स्कूटी से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैहरी स्थित अपने घर से कुम्हार टोली जा रही थी. वह कुम्हार टोली में संचालित यूनिटी स्मार्ट फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. 25 दिन पहले ही उसकी नौकरी लगी थी. अपने काम पर जाने के लिए कुछ दिन पहले ही पूर्णिमा ने स्कूटी खरीदी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि ट्रक ने युवती की स्कूटी में सामने से टक्कर मारा.
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि लड़की अपने घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैहरी से कुम्हार टोली चौक स्थित कंपनी यूनिटी स्मार्ट फाइनेंस में हर दिन की तरह जा रही थी. इस क्रम में अचानक ट्रक ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दिया. जिसके बाद पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए शेख भिखारी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को सदर थाने में कस्टडी में ले लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह में सड़क हादसा, गैस टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत